शादी के छह माह बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत पति, सास, ससुर पर  मामला दर्ज, बाघमारा के महेशपुर का मामला

Advertisements

शादी के छह माह बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत

पति, सास, ससुर पर  मामला दर्ज, बाघमारा के महेशपुर का मामला

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): गुरुवार की रात मधुबन थाना अंतर्गत महेशपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पिंकी राजवारिन (उम्र 20 वर्ष) की मौत के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। मायके वालों ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए मधुबन पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

क्या है मामला

पिंकी राजवारिन का विवाह महेशपुर निवासी हराधन रजवार से 7 सितंबर 2025 को हुआ था। मायका बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना अंर्तगत सिलजोर गांव में है। विवाह को अभी छह महीने ही हुए थे कि अचानक उसकी मौत की खबर ने मायके वालों को गहरे सदमे में डाल दिया।

पति ने आत्महत्या का किया दावा

मृतका के पति हराधन रजवार, जो पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री हैं और गोधर लाइट कंपनी में कार्यरत हैं, ने बताया कि वह दस दिनों बाद गुरुवार की शाम घर लौटे थे। रात को भोजन के बाद दोनों साथ सोए। पति के अनुसार, पिंकी मायके जाने की जिद कर रही थी और मना करने पर फांसी लगाने की धमकी भी दी थी। बाद में समझाने पर शांत हो गई। हराधन ने कहा कि रात में वह सो गए और पिंकी मोबाइल पर रील देख रही थी। देर रात जब वह लघुशंका के लिए उठे तो पत्नी को कमरे में नहीं पाया। लाइट जलाने पर देखा कि वह साड़ी के फंदे से छत के बांस में लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत फंदे से उतारकर बेड पर लिटाया और परिजनों व पड़ोसियों को सूचना दी।

पिता का आरोप, दहेज के लिए हत्या

मृतका के पिता बहादुर रजवार ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विवाह के समय दहेज दिया गया था, लेकिन ससुरालवाले बार-बार 20 हजार रुपये और एक फ्रीज की मांग कर रहा था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे यह मांग पूरी नहीं कर सके। बहादुर रजवार ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या उसके पति हराधन रजवार, ससुर डेगलाल रजवार और सास प्रिया देवी ने मिलकर की है।

पुलिस शुरू की जाँच

घटना की सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी शुभम कुमार ने कहा कि मृतका के पिता की लिखित शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हर बिंदु पर जांच चल रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top