



सेवा शिविरों में उमड़ी भीड़ : सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए सैकड़ों लोग

डीजे न्यूज, देवघर :
देवघर जिले के विभिन्न प्रखण्डों में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के तीसरे दिन व्यापक रूप से सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनसामान्य तक पहुँचाना रहा।
शिविरों में झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत सूचीबद्ध सेवाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, कल्याण विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व सहित विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों में लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और कई लाभुकों को तुरंत लाभान्वित किया गया।
जनप्रतिनिधियों एवं नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों और आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जो मामले तुरंत निपटान के योग्य नहीं थे, उन्हें निर्धारित समय सीमा में निष्पादित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। जिला स्तर पर ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से प्रतिदिन की मॉनिटरिंग जारी है, ताकि सभी आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित हो सके।
आज के शिविरों में वन अधिकार पट्टा वितरण, साइकिल वितरण, भूमि से जुड़े मामलों का निपटान, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गमन, अन्न-प्रासन व गोद भराई कार्यक्रम, कंबल वितरण, ट्राईसाइकिल, स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरण, ई-श्रम कार्ड व जॉब कार्ड प्रदान करने जैसी कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संपन्न हुईं। इसके अलावा जेएसएलपीएस की दीदियों को ऋण से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल की गई।
सेवा सप्ताह के दौरान 28 नवंबर तक जाति, आय, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र और पेंशन स्वीकृति से जुड़े आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार और निष्पादित किया जा रहा है।
जिला स्तर के अधिकारियों व विभागीय स्टॉलों के माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पम्पलेट वितरण कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को पारदर्शी, सुगम और समयबद्ध तरीके से जनता तक पहुँचाना है।
