सेवा का अधिकार सप्ताह की रफ्तार में लाएं तेजी : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

सेवा का अधिकार सप्ताह की रफ्तार में लाएं तेजी : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, देवघर :
देवघर जिले में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार अभियान के तहत चल रहे सेवा का अधिकार सप्ताह की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। बैठक में उन्होंने तीन दिनों के दौरान प्राप्त शिकायतों, ऑनलाइन दर्ज आवेदनों और परिसंपत्तियों के वितरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।

उपायुक्त लकड़ा ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का प्रमुख लक्ष्य आमजन की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ समाधान करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि नए लाभुकों की पहचान, योग्य लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना तथा परिसंपत्तियों का वितरण प्रशासन की प्राथमिकता में होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुरूप सभी सेवाएँ निर्धारित समय पर लोगों को मिलनी चाहिए।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गाँव, प्रखंड और जिला स्तर पर सेवा सप्ताह के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग शिविरों तक पहुँचें और अपनी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित हों।
उपायुक्त ने प्रत्येक चिन्हित शिविर स्थल पर पर्याप्त तकनीकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दो-दो कंप्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट सुविधा और सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध रहें, ताकि शिकायतकर्ता की उपस्थिति में ही उसका आवेदन ऑनलाइन दर्ज किया जा सके। साथ ही जिला स्तरीय विशेष नोडल अधिकारियों को सक्रिय रहते हुए शिविरों का निरीक्षण करने और प्रगति की नियमित रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित कृषि, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण, आपूर्ति आदि विभागों के जिला पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीएससी मैनेजर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top