



सीएसआर निधि का उपयोग जनहितकारी कार्यों में करें : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सीएसआर के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुके कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और शेष कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि सीएसआर निधि का उपयोग समाज के कमजोर वर्गों के हित में तथा जिले के सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आधारभूत संरचना और समाज कल्याण जैसे क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि सीएसआर के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों की योजना बेहतर रणनीति के साथ बनाई जाए, ताकि परिणाम स्थायी और जनहितकारी हों। उपायुक्त ने सरकारी संस्थाओं, बैंकों और उद्योग इकाइयों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय से जिले के विकास में योगदान दें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पियूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, उद्योग विभाग एवं जियाडा के अधिकारी, डीएमएफटी टीम, बैंक प्रतिनिधि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
