Advertisements


























































सीएम से मिले विधायक राज, जहरीली गैस रिसाव के मामले से कराया अवगत

डीजे न्यूज, धनबाद: विधायक राज सिन्हा मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन से मिले। विधायक ने केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव से प्रभावित परिवारों को रोजगार, सुरक्षा एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सीएम को सौंपा। विधायक ने जहरीली गैस रिसाव के मामले से सीएम को अवगत कराते हुए कहा कि कोयला उत्खनन वाला क्षेत्र होने के चलते केंदुआडीह के राजपूत बस्ती एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कार्बन मोनोऑक्साइड (जहरीली गैस) रिसाव से स्थानीय रैयत कठिनाइयों में है। मुख्यमंत्री ने इस पर तत्काल सकारात्मक कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन विधायक को दिया।



