सीआइएस एफ के दोषी अधिकारियों‌ पर दर्ज हो हत्या की प्राथमिकी: हलधर महतो 

Advertisements

सीआइएस एफ के दोषी अधिकारियों‌ पर दर्ज हो हत्या की प्राथमिकी: हलधर महतो 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बोकारो के विस्थापित प्रेम महतो की मौत के विरोध में भाकपा माले बाघमारा कमेटी की ओर से मंगलवार को खरखरी में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया।  अध्यक्षता पार्टी के राज्य सदस्य शेख रहीम ने की। पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में जल, जंगल, जमीन लूटने के लिए आदिवासी, मूलवासी, विस्थापित, किसान तथा मजदूरों पर जुल्म कर रही है। उन्होंने सीआइएस एफ के दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने की मांग राज्य सरकार से करते हुए कहा कि ऎसा नहीं होने पर सड़क से सदन आवाज बुलंद करेंगे। सभा में मुक्तेश्वर महतो, अजय महतो, संजीव महतो, विकास सिंह, दिलीप तिवारी, बालेश्वर गोप, शहीद अंसारी, अंगद सिंह, मोती यादव, मोइनुद्दीन अंसारी, लोकनाथ सिंह आदि मौजूद थे। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top