





सदर प्रखंड के बक्शीडीह में रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता निवारण किट का वितरण

डीजे न्यूज, गिरिडीह:
सदर प्रखंड के बक्शीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थित स्वास्थ्य उप-केन्द्र में फाइलेरिया रोगियों के बीच रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता निवारण किट (एम एमडीपी) किट का वितरण
किया गया। पूर्व मुखिया रामचंद्र दास ने किट वितरित करते हुए इसका सही उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। फाइलेरिया से बचाव एवं देखभाल के उपाय बताए।
कार्यक्रम के दौरान तीसरे चरण या उससे ऊपर के एल एफ रोगियों का यूडीआइडी पोर्टल पर पंजीकरण किया गया, ताकि उन्हें विकलांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार, एमपीडब्ल्यू रंधीर कुमार, बीटीटी महादेव तथा सभी साहिया दीदी उपस्थित रहीं। पूर्व मुखिया ने आश्वासन दिया कि आने वाले एनबीएस और एमडीए राउंड में बक्शीडीह के लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पूरी तरह जागरूक किया जाएगा।






































