सदगुरू मां ज्ञान जन्मोत्सव 27 को, आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ वृहद रक्तदान शिविर

Advertisements

सदगुरू मां ज्ञान जन्मोत्सव 27 को, आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ वृहद रक्तदान शिविर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सदगुरू मां ज्ञान जन्मोत्सव 27 अगस्त को श्री कबीर ज्ञान मंदिर में धूमधाम एवं वृहद रक्तदान शिविर के साथ मनाया जाएगा। रक्तदान के मामले में अपने पिछले साल के झारखंड के रिकार्ड को इस बार तोड़ने की तैयारी आयोजक कर रहे हैं। रक्तदान शिविर की व्यापक तैयारी की जा रही है।

27अगस्त की सुबह आठ बजे से सद्गुरु माँ ज्ञान का वंदन-पूजन एवं जन्मोत्सव बधाई अर्पण के साथ जन्मोत्सव शुरू होगा। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से वृहद् रक्तदान महायज्ञ का शुभारंभ होगा। इसके लिए उद्घाटन समारोह का भी आयोजन किया गया है। वहीं संध्या 4 बजे से संतों भक्तों के प्रेरक वक्तव्य एवं सद्गुरु मां द्वारा लिखित भजनों की आकर्षक प्रस्तुति की जाएगी।
संध्या 6 बजे से ‘सद्गुरु माँ का बचपन’ विषय पर एक मनोहारी व चमत्कारी अभिव्यंजना तदुपरांत सद्गुरु मां का दिव्य उद्बोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top