
सारंडा में आईईडी ब्लास्ट : तीन सीआरपीएफ जवान घायल, रांची एयरलिफ्ट कर कराया जा रहा इलाज
डीजे न्यूज, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची एयरलिफ्ट किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बालिबा और बाबुडेरा जंगल के बीच उस समय हुई जब सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे तीन जवान घायल हो गए।
घायल जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।
हालांकि, घटना की आधिकारिक पुष्टि जिले के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा अब तक नहीं की गई है। सीआरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि घायल जवानों की हालत स्थिर है और उनका समुचित इलाज कराया जा रहा है।
घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया गया है।