

























































संविधान दिवस पर आम आदमी पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस
अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, धनबाद : आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस आज दिनांक 26 नवंबर 2025, बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के योगदान को नमन करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला संरक्षक महेंद्र सिंह मीनू, धनबाद जिला प्रभारी राजेश कुमार, जिला कोष प्रभारी जितेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता संजय सिंह, धनबाद जिला सह प्रभारी समरेन्दर पासवान, शदरे आलम, भूली प्रभारी सुजीत कुमार, सह प्रभारी मनोज और जिला संगठन प्रभारी नीतिश गुप्ता सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस के संयुक्त अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को समानता, न्याय और स्वतंत्रता की गारंटी दी है। उनके विचार और मार्गदर्शन ही बेहतर लोकतांत्रिक समाज का आधार हैं। अंत में कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और सामाजिक न्याय व जनहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांति और सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।




