


संतोष ने स्वर्ण पदक हासिल कर बढ़ाया मान
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):झारखंड पावरलिफ्टिंग संगठन द्वारा बोकारो में रविवार को आयोजित बेंच प्रेस झारखंड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बलियापुर के खिलाड़ी संतोष कुमार महतो ने 110 किलो भार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनके इस सफलता से बलियापुर के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमियों में हर्ष है। स्वर्ण पदक हासिल करने वाला खिलाड़ी संतोष कुमार महतो बलियापुर निवासी दिलीप कुमार महतो व कुसुम देवी का पुत्र है । उनके पिता वाहन चालक एवं माता ग्रहणी है। संतोष करीब 6 महीने से बलियापुर स्थित द ड्रीम फिजिक संस्थान में पावरलिफ्टिंग का प्रैक्टिस करता है। पहली अवसर में ही स्वर्ण पदक हासिल करने से वह काफी गौरव महसूस कर रहा है । उन्होंने अपनी इस सफलता से अपने माता-पिता एवं परिवार के साथ-साथ बलियापुर का नाम रोशन किया है। सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, घनश्याम ग्रोवर, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, आशीष चटर्जी, मुखिया गणेश महतो , विजय गोराय आदि ने बधाई दी है।