संथाली जात्रा देखकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर 

Advertisements

संथाली जात्रा देखकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर 

डीजे न्यूज, डुमरी(गिरिडीह) : डुमरी-बेरमो पथ पर बेरमो मोड़ के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

संथाली जात्रा देखकर लौटते समय हुआ हादसा

पैंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के वंशी निवासी सुरेंद्र हेम्ब्रम (24 वर्ष), निमियाघाट थाना क्षेत्र के चंदनकुरवा निवासी राकेश कुमार बेसरा (18 वर्ष) और युगल टुडु का पुत्र दिनेश टुडु मंगलवार रात डुमरी हाई स्कूल मैदान में आयोजित संथाली समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

रात में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी बेरमो पुल के समीप पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना में सुरेंद्र हेम्ब्रम और राकेश कुमार बेसरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश टुडु गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है और जांच प्रक्रिया जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top