



सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर्षिता कुमारी मचा रही धमाल

हर्ष राज के शिव तांडव नृत्य को देख अंचभित हो रहे दर्शक
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के मनईटांड़ बस्ती बैंक कालोनी की रहने वाली हर्षिता कुमारी महतो और हर्ष राज महतो ने भरतनाट्यम, योग डांस आदि में बेहतर प्रदर्शन कर न सिर्फ परिजन बल्कि इलाके का नाम रोशन कर रहे हैं। बीते दिनों टाटा सिजुआ में शक्ति मेला के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। समिति की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हर्षिता के पिताजी मनोज महतो उर्फ मंटू व उनकी माताजी गीता देवी को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर्षिता कुमारी के साथ आकृति कुमारी ने भरतनाट्यम, योग डांस आदि में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें भी बेहतर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हर्षिता के पिताजी मनोज महतो ने बताया कि हर्षिता को छोटी उम्र से ही सांस्कृति कार्यक्रम व योग में रुचि है और लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करती है। इसके लिए उन्हें कई बार सामाजिक संस्था, समाजसेवी आदि सम्मानित कर आगे बढ़कर जिले के साथ राज्य का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं भी दिए थे। उनकी माताजी गीता देवी ने बताया कि वह वर्ष 2025 में योग फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में 25वां सब जूनियर – जूनियर स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन भी की थी। वह पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में बेहतर करने की ठान रखी है।
