सांसद खेल महोत्सव को लेकर बनी रणनीति

Advertisements

सांसद खेल महोत्सव को लेकर बनी रणनीति
डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद ढुलू महतो के सरायढेला स्थित सांसद कार्यालय में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव के चेयरमैन एंजेला सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न खेल संघ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव के दौरान खेलों की सुचारू रूप से आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का भी रजिस्ट्रेशन कराने का निर्णय लिया गया ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी अपनी हूनर दिखाने का मौका मिले।
खेल संघों ने लगभग 20000 से 25000 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करा कर सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का भरोसा दिया। संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी खेलों का फाइनल मैच चिटाही में आयोजित होगी।
इस अवसर पर एंजेला सिंह, अजय सिंह, विनय सिंह, जुबेर आलम, मोहम्मद सलाउद्दीन, मृदुल बोस, शुभंकर सरकार, सूरज प्रकाश लाल, शशिकांत पांडे, तारकनाथ दास, श्यामल दाॅ, मुकेश सिंन्हा, संजय झा,  मिल्टन पार्थ सारथी, रामजी मिश्रा, संजय मुखर्जी, सत्यनारायण यादव, आदि उपस्थित थे।
बैठक के दौरान स्पर्धाओं की सूची जारी की ग ई।
आर्चरी– जुबेर आलम,

फुटबॉल– मृदुल बोस (7324079301), उदय मिश्रा–(9122167208),
वॉलीबॉल– सूरज प्रकाश लाल,
साइकिलिंग– शशिकांत पांडे,
क्रिकेट– ज्ञान,
कबड्डी– श्यामल दाॅ,
कुश्ती– मुकेश कुमार,
जूडो– पप्पू कुमार।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top