Advertisements

सांसद ढुलू महतो समेत 14 आरोपित बरी
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो समेत 14 नामजद आरोपितों को धनबाद के एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण ने नाजायज मजमा बनाकर गाली गलौज मारपीट करने के एक मामले में मंगलवार को साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है। प्राथमिकी कुंती देवी की शिकायत पर बरोरा थाने मे
23 फरवरी 2022 को दर्ज की गई थी।अनुसंधान के बाद बरोरा थाने की पुलिस ने एक अप्रैल 23 को तत्कालीन विधायक व मौजूदा सांसद ढुलू महतो, प्रेम महतो ,अजय गोराई ,बसंत राय, भोला राय, सुभाष सिंह, दशमी देवी, सुरेश महतो ,नेमोती देवी ,सुरेश साव, गुड्डू महतो, धर्मेंद्र गुप्ता ,कृष्ण रविदास एवं विकास सिंह के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था। 24 सितंबर 23 को आरोप तय होने के बाद सुनवाई हुई थी।