सामुदायिक वन संसाधनों का भौतिक सत्यापन, ग्राम सभा ने की सीमांकन की प्रक्रिया पूरी

Advertisements

सामुदायिक वन संसाधनों का भौतिक सत्यापन, ग्राम सभा ने की सीमांकन की प्रक्रिया पूरी

झामुमो नेता रतिलाल टुडू व रमेश टुडू ने वन भूमि में पारंपरिक धार्मिक स्थल जाहेर थान का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड अंतर्गत बरवाटांड़ पंचायत के पहाड़पुर गांव में वन अधिकार अधिनियम 2006, नियम 2008 एवं संशोधित नियम 2012 के तहत ग्राम सभा द्वारा सामुदायिक वन अधिकार और संसाधनों को लेकर महत्वपूर्ण पहल की गई। गांव की वन अधिकार समिति ने धारा 12(1) और 12क(1) के तहत भौतिक सत्यापन कर सीमांकन की प्रक्रिया को पूरा किया।

टुंडी प्रखंड के पहाड़पुर गांव में ग्रामसभा और वन अधिकार समिति ने वन अधिकार अधिनियम के तहत सामुदायिक वन अधिकारों और सामुदायिक वन संसाधनों पर अपने अधिकार के लिए भौतिक सत्यापन किया। इस कार्य के लिए समिति ने राजस्व एवं वन विभाग को विधिवत रूप से पूर्व सूचना दी थी, जिसके आलोक में राजस्व एवं कल्याण विभाग के प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामसभा पहाड़पुर द्वारा गांव की सीमा के अंतर्गत स्थित वन भूमि में पारंपरिक धार्मिक स्थल जाहेर थान का निरीक्षण किया गया। साथ ही पूरे वन क्षेत्र का संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन एवं विपणन अधिकार प्राप्त करने के उद्देश्य से सीमांकन की प्रक्रिया भी पूरी की गई। कार्यक्रम में सोनोत संथाल समाज के जिलाध्यक्ष सनातन सोरेन, झामुमो केंद्रीय सदस्य रमेश टुडू, वरिष्ठ झामुमो नेता रतिलाल टुडू, मास्टर ट्रेनर चंदन कुमार, समाजसेवी जियालाल हांसदा समेत आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, समिति के प्रतिनिधि, ग्राम के बुजुर्ग एवं पारंपरिक पदाधिकारी मांझी हाड़ाम, नायके, जोक मांझी, परानिक आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला-पुरुषों की सैकड़ों की भागीदारी रही। बैठक की अध्यक्षता पारंपरिक ग्राम प्रमुख मांझी हाड़ाम रुबिलाल हांसदा ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वन अधिकार समिति के सचिव महेंद्र हांसदा ने किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top