




रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर और पावित्री हॉस्पिटल ने शुरू किया वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर और सिंहोडीह स्थित पावित्री हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत की गई। यह शिविर 1 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें हर दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोगों की जांच की जाएगी।
कार्यक्रम के पहले दिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और जांच का लाभ उठाया। जांच कार्य डॉ. इंतखाब आलम और उनकी टीम के नेतृत्व में किया गया।

इसी क्रम में “प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ (Project Positive Health – PPH)” के तहत भी एक विशेष फ्री हेल्थ चेकअप कैंप की शुरुआत की गई, जिसमें शुगर, वज़न, बीपी और हाइट की जांच की जा रही है। यह कार्यक्रम अब हर शनिवार को पावित्री हॉस्पिटल में रोटरी क्लब द्वारा नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।
यह दूसरा साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर है, जिसका उद्देश्य लोगों को “दो चम्मच कम, चार कदम आगे” जैसे संदेश के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. रीतेश सिन्हा और अनिल मिश्रा, साथ ही सीए शंकर अग्रवाल, सीए रवि गाड़िया (सचिव), सीए दीपक सोंथालिया (कोषाध्यक्ष), राजेंद्र तरवे, विकास शर्मा (पूर्व अध्यक्ष), दीपक चिरानिया, अजय गुप्ता, कन्हैया विश्वकर्मा सहित पावित्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने रोटरी क्लब और पावित्री हॉस्पिटल के इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में सराहनीय कदम बताया।
