रोजगार बहाली और स्थायी आवास की मांग पर अड़े मजदूर, झामुमो नेताओं ने दिया समर्थन

Advertisements

रोजगार बहाली और स्थायी आवास की मांग पर अड़े मजदूर, झामुमो नेताओं ने दिया समर्थन

कुजामा लोडिंग पॉइंट पर मजदूरों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : कुजामा लोडिंग पॉइंट पर ट्रक लोडर मजदूरों को काम से हटाने के खिलाफ संयुक्त मोर्चा का आंदोलन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। मजदूरों ने कुजामा नया कांटा घर के समीप धरना देकर प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

धरना स्थल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान और महानगर संयुक्त सचिव राधेश्याम वाल्मीकि पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। नेताओं ने कहा कि डीपू धौरा के लोग लंबे समय से इस लोडिंग पॉइंट पर काम कर रहे थे। प्रबंधन ने विस्थापन के लिए प्रति परिवार 40 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन केवल 10 हजार रुपये ही दिए गए। इसके बाद भी मजदूरों को काम से हटा दिया गया। आरोप है कि प्रबंधन ने भाकपा माले के लोगों की मदद से मजदूरों को हटवाया।

नेताओं ने कहा कि मजदूरों को पुनः काम पर रखा जाए और जितने भी विस्थापित परिवार हैं, उन्हें बेलगड़िया में स्थायी आवास दिया जाए। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना पर बैठे मजदूरों का समर्थन करने वालों में कुंदन पासवान, रविंद्र प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, विक्की पासवान और दीपक साव समेत कई लोग मौजूद थे। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top