रियांश 11 क्लब कुसमटांड़ ने श्लोक 11 क्लब बलियापुर को पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Advertisements

रियांश 11 क्लब कुसमटांड़ ने श्लोक 11 क्लब बलियापुर को पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : क्षेत्र के परसबनिया पंचायत के बालीचीड़का के अजंता क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आज शनिवार को रियांश 11 क्लब कुसमटांड़ ने श्लोक 11 क्लब बलियापुर को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान दोनों ही टीम ने अच्छे प्रदर्शन किए। निर्धारित ओवर में रियांश 11 ने 141 रन बनाए जबकि स्लोक 11 ने 140 रन बनाकर उपविजेता बना। मौके पर मौजूद अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम को संपन्न कराने में अजंता क्लब के प्रदीप कुमार हेंब्रम, आसमान मरांडी, अजय हेंब्रम आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top