Advertisements




रिम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह :
बिरनी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में हुई मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
पहली घटना में जरीडीह निवासी 30 वर्षीय दीपक पासवान की सड़क हादसे में घायल होने के बाद रांची रिम्स में इलाज के दौरान रविवार शाम मौत हो गई। सोमवार को जैसे ही शव घर पहुंचा, पत्नी पूजा देवी, दोनों नन्ही बेटियाँ, छोटा भाई और माता-पिता समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और उनके सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया।
दीपक 30 दिसंबर को अरारी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। बिरनी अस्पताल से रेफर होने पर परिजन उसे सीधे रिम्स ले गए, जहाँ पाँच दिनों तक इलाज चला, लेकिन जिंदगी नहीं बच सकी।



