रघुवर के बाद अब बाबूलाल भी खेल गए आक्रामक पारी

Advertisements

रघुवर के बाद अब बाबूलाल भी खेल गए आक्रामक पारी

चेताया-निर्दोष हिंदुओं की रिहाई करें, अन्यथा उपद्रवियों के साथ-साथ सरकार के भी होश ठिकाने लगा देंगे

घोड़थम्बा कांड को लेकर भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्री रोहित और विराट की तरह एक साथ कर रहे हैं हेमंत सरकार पर हमला

दिलीप सिन्हा, गिरिडीह : घोड़थम्बा कांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बाद अब नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी अपनी राजधनवार की पिच पर सोमवार को आक्रामक पारी खेल गए। एक दिन पूर्व रघुवर दास ने जिस तरीके से आक्रामक पारी खेली थी, उसे देखते हुए बाबूलाल के भी आक्रामक पारी का इंतजार समर्थक कर रहे थे। कारण, इस पिच अब धीमी बल्लेबाजी की गुंजाइश नहीं रह गई थी। बाबूलाल ने भी समर्थकों को निराश नहीं किया।

रघुवर के बाद सोमवार को बाबूलाल भी हेमंत सरकार पर पूरी तरह से आक्रामक रहे। दो पूर्व मुख्यमंत्री एक साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते दिखे। शांत और गंभीरता से राजनीति करने के लिए जाने जाने वाले बाबूलाल मरांडी सोमवार को जब दिल्ली से अपने राजधनवार विधानसभा क्षेत्र के घोड़थम्बा पहुंचे तो उनके तेवर बदले-बदले से थे।

वह एक-एक पीड़ित परिवारों से मिले और उनका बयान नोट किया। दुर्गा मंदिर जहां पथराव हुआ था, वहां भी पहुंचे। बाद में लोगोंं को संबोधित भी किया। बाबूलाल के समर्थन में आज घोड़थम्बा में भाजपा नेताओं के साथ-साथ समर्थकों का भी महाजुटान हुआ था। बाबूलाल घोड़थम्बा बाजार में सड़क पर भी निकले। पीछे-पीछे नारे लगाते समर्थकों का हुजूम था। बाबूलाल ने कहा कि गिरिडीह के घोड़थम्बा में होली पर्व के दौरान हिंदू समाज के लोगों पर हुए हमले को पूरी तैयारी के साथ सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है। घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि पेट्रोल बम, शीशे के बोतल, ईंट, पत्थर आदि इकट्ठे कर होली के दौरान हिंदुओं पर हमले की तैयारी पहले से कर ली गई थी। हेमंत सरकार का खुफिया तंत्र इस हमले की साजिश को भांपने में विफल रहा। आज घोड़थम्बा में पीड़ितों से मुलाकात कर घटना की जानकारी प्राप्त की।

सामाजिक सौहार्द की दुहाई देकर हेमंत सरकार उपद्रवियों का बचाव करते हुए हिंदू समाज को इस घटना का दोषी ठहराने का प्रयास कर रही है। प्रशासन द्वारा हिंदू समाज के ऊपर किए जा रहे अत्याचार और दमनात्मक कारवाई की निंदा करता हूं। साथ ही, सरकार को चेतावनी देता हूं कि निर्दोष हिंदुओं की रिहाई करें, अन्यथा उपद्रवियों के साथ-साथ सरकार के भी होश ठिकाने लगा दिया जाएगा। बाबूलाल के साथ पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सुरेश साव, विवेक विकास, चुन्नूकांत, दिनेश यादव समेत जिले के सभी प्रमुख भाजपा नेता मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top