
रघुनाथपुर पैक्स के लिए बड़ादाहा मौजा में आवंटित भूमि की जल्द होगी मापी और सीमांकन
बलियापुर अंचल अधिकारी ने मापी के लिए एसडीओ से की अतिरिक्त पुलिस बल की मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर अंचल कार्यालय ने रघुनाथपुर पैक्स के लिए बड़ादाहा मौजा में आवंटित भूमि की मापी करने और इसका जल्द सीमांकन करने का निर्णय लिया है। बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बड़ादहा मौजा स्थित हाल सर्व खाता संख्य 248 हाल प्लॉट संख्या 1322 रकवा 91 डेसिमल में से 50 डिसमिल भूमि की मापी की तिथि पहले से तय की गई थी, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण मापी का काम नहीं हो पाया। सीओ सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है और मापी कार्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत बताई गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से सहयोग मिलने के बाद रघुनाथपुर पैक्स के लिए आवंटित भूमि की मापी कर इसका सीमांकन कर लिया जाएगा।