
रेलवे टिकट बुकिंग और अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए करें अलग काउंटर की व्यवस्था : जोबा मांझी
आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन की मांग पर पश्चिमी सिंहभूम के सांसद जोबा माझी ने चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर की मांग
डीजे न्यूज, चक्रधरपुर(पश्चिमी सिंहभूम) : आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन ने पश्चिमी सिंहभूम के सांसद जोबा माझी से मुलाकात की और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे टिकट बुकिंग और अस्पताल में अलग काउंटर की सुविधा देने की मांग की। संगठन के सदस्यों ने बताया कि चाईबासा रिजर्वेशन काउंटर और रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइन या खिड़की नहीं है, जिससे उन्हें घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है।
यह है मांगें
रेलवे टिकट बुकिंग में अलग काउंटर : वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर या लाइन की व्यवस्था करना।
रेलवे अस्पताल में अलग काउंटर : वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पताल में अलग से काउंटर या लाइन की व्यवस्था करना।
सांसद जोबा माझी ने सदस्यों की मांग को उचित ठहराते हुए चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। सांसद ने कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल रेल अंतर्गत टिकट बुकिंग काउंटरों और रेलवे अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
मुलाकात में शामिल लोग
चंद्रमोहन बिरूवा, सचिव, आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन
बामिया बारी
हरीश कुंकल
हरीश बानरा
मंगल सिंह कुंटिया
संगठन के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि सांसद की पहल से वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट बुकिंग और अस्पताल में सुविधा मिलेगी।