



रेलवे की खबरें:-

मोहम्मदगंज स्टेशन पर रांची-नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव
डीजे न्यूज, धनबाद: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर स्थित मोहम्मदगंज स्टेशन पर गाड़ी सं. 12877/12878 रांची-नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस का 23 जनवरी से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय रेलवे ने लिया है ।
23 जनवरी से गाड़ी सं. 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस 22.49 बजे मोहम्मदगंज स्टेशन पहुंचेगी और 22.51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह 12878 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस 03.36 बजे मोहम्मदगंज स्टेशन पहुंचेगी और 03.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
—————————
सियालदह-सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस
का धुलियान गंगा स्टेशन पर ठहराव
धनबाद:यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व रेलवे के धुलियान गंगा स्टेशन पर गाड़ी सं. 13163/13164 सियालदह-सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस का 23 जनवरी से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय रेलवे ने लिया है ।
23 जनवरी से गाड़ी सं. 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस 03.02 बजे धुलियान गंगा स्टेशन पहुंचेगी और 03.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस 23.33 बजे धुलियान गंगा स्टेशन पहुंचेगी और 23.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।



