रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध : अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल

Advertisements

रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध :

अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल

 

सरस्वती पूजा को लेकर पूर्वी टुंडी थाना में शांति समिति की बैठक

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : सरस्वती पूजा को लेकर पूर्वी टुंडी थाना में अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अगर कहीं से रात दस बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत आयेगी तो डीजे को जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा रात के बजाए संध्या काल में ही प्रतिमा विसर्जन करने और सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट पर प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाने की बात कही गई।

बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, लटानी मुखिया ऐनुल हक, संतलाल बाबा, गिरिलाल किस्कू, दिनेश रजक, सुनील कुमार, ऐनुल अंसारी, मनोज महतो,काजल कुमार,सुनील मुर्मू, अजीत मिश्रा, ओमप्रकाश दास, दिलीप मंडल, प्रबोध मंडल आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top