

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्य बने सुरेंद्र पांडे व संजीव कुमार महामंत्री
गिरिडीह में हुई प्रांतीय कमिटी की बैठक, शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने का संकल्प
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश की राज्य स्तरीय प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सिरसिया स्थित मंगल मूर्ति भवन में आयोजित की गई। बैठक के क्रम में गिरिडीह जिला इकाई की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।
सर्वसम्मति से सुरेंद्र पांडे को जिला अध्यक्ष और संजीव कुमार को महामंत्री चुना गया। वहीं विकास कुमार उपाध्यक्ष, विजेंद्र सेठ मंत्री (सचिव), दीपक कुमार संगठन मंत्री, विनोद प्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष, राजकुमार राज जिला प्रवक्ता और आशुतोष कुमार को मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
शिक्षक हितों के लिए काम करेगा नवगठित संगठन
बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और नवचयनित पदाधिकारियों का करतल ध्वनि और फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। संगठन की ओर से कहा गया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। साथ ही संगठन के ध्येय वाक्यराष्ट्र हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज को साकार करने की दिशा में काम किया जाएगा।
