



























































राष्ट्रीय एकता दिवस : उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश

रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य नागरिकों में आपसी भाईचारा और एकजुटता की भावना को मजबूत करना : रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर न्यू पुलिस लाइन गिरिडीह में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस दौड़ में उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक, समाज के गणमान्य नागरिक, वरीय अधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ का उद्देश्य नागरिकों में आपसी भाईचारा और एकजुटता की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने लौह पुरुष पटेल के रियासतों को जोड़ने के कार्य का उल्लेख करते हुए समाज में सौहार्द और एकता बनाए रखने का आह्वान किया।
दौड़ का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना था। इस मौके पर क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय लोगों ने भी दौड़ में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



