




राष्ट्रीय एकता दिवस और लौह महिला की पुण्यतिथि पर विद्यालय में विशेष आयोजन
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू : राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस और लौह महिला इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन किया गया। विद्यालय के परिसर में आयोजित नियमित प्रार्थना, राष्ट्रगान, संविधान की प्रस्तावना के बाद विद्वत शिक्षिका सुषमा पांडेय द्वारा जेसीईआरटी द्वारा प्रेषित न्यूज+ क्विज पढ़ा गया और सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर द्वय विभूतियों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। बताया गया कि 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस है और लौह महिला इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने भारत में 562 रियासतों को 18 बड़े राज्यों में बदलकर “भारत के बिस्मार्क” की उपाधि प्राप्त की।

इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं, जिन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें 1971 का भारत-पाक युद्ध, बांग्लादेश का निर्माण और प्रथम परमाणु परीक्षण शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद, वरीय शिक्षक जुबैर अंसारी, राजेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंहा और अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
