
रामनवमी पर गिरिडीह जिला प्रशासन सतर्क, जिलेभर में शांतिपूर्ण माहौल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रामनवमी का पर्व गिरिडीह जिले में पूरे श्रद्धा, उल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है। जिले के सभी प्रमुख स्थलों पर विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद है।
जिला प्रशासन द्वारा पर्व को लेकर पहले से ही व्यापक तैयारियां की गई थीं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक स्थान पर अफसरों की प्रत्यक्ष निगरानी में आयोजन संपन्न हो रहे हैं, जिससे जिले में पूर्णतः शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।
प्रशासन की ओर से सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च, निगरानी दल की तैनाती, और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी जैसे सुरक्षा उपाय अपनाए गए हैं। साथ ही, अखाड़ा जुलूस और शोभायात्राओं के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखा गया है।
जिला प्रशासन ने जनता से शांति, संयम और आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है। रामनवमी के इस अवसर पर हर वर्ग के लोगों की सहभागिता से गिरिडीह जिले में गंगा-जमनी तहजीब की मिसाल देखने को मिल रही है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई कि रामनवमी के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और प्रशासन पूरी सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।