रामनवमी पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें : हेमंत 

Advertisements

रामनवमी पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें : हेमंत 

रामनवमी पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई और बाइक रैली पर रोक के निर्देश : हेमन्त सोरेन 

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शनिवार को रामनवमी महोत्सव को लेकर राज्यभर के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पर्व के दौरान राज्य में किसी भी तरह की अराजकता या अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था संधारण के लिए जिला स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह भी निर्देश दिया कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूसों में बाइक रैली की बढ़ती परंपरा पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे आम लोगों की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि परंपराओं के अनुरूप शोभायात्रा और पूजा-पाठ शांतिपूर्वक होनी चाहिए, इसमें कोई व्यवधान न हो।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने पर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश की प्रति अनिवार्य रूप से दी जाए और इसका पालन न करने वालों पर नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित हो। साथ ही शोभायात्राओं पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी, गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित सभी जिलों के उपायुक्त, एसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि जुलूस या शोभायात्रा देखने के बाद लौटने वाले लोगों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाए रखा जाए।

उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि यदि परंपराओं से हटकर कोई नया प्रयोग या आयोजन विधि-व्यवस्था के लिए खतरा बने, तो उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने सभी समुदायों से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top