रामगढ़ में इस बार प्राकृतिक हर्बल गुलाल से सजेगी होली, 11 स्थानों पर लगाए गए स्टॉल

Advertisements

रामगढ़ में इस बार प्राकृतिक हर्बल गुलाल से सजेगी होली, 11 स्थानों पर लगाए गए स्टॉल

डीजे न्यूज, रामगढ़ : इस बार रामगढ़ जिले की होली कुछ खास होगी, क्योंकि जिले की स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएं पारंपरिक विधि से प्राकृतिक हर्बल गुलाल तैयार कर रही हैं। पलाश के फूल, चुकंदर, हल्दी और पालक जैसी प्राकृतिक सामग्रियों से बने ये हर्बल गुलाल न सिर्फ त्वचा के लिए सुरक्षित हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं।

उपायुक्त ने की हर्बल गुलाल की खरीदारी

शनिवार को रामगढ़ उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा लगाए गए स्टॉल से हर्बल गुलाल की खरीदारी की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदियों को शुभकामनाएं दीं और जिलेवासियों से पलाश ब्रांड के हर्बल गुलाल खरीदने की अपील की।

11 स्थानों पर लगाए गए हर्बल गुलाल के स्टॉल

रामगढ़ जिले के विभिन्न 11 स्थलों पर हर्बल गुलाल की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए हैं:

1. प्रखंड कार्यालय, गोला

2. ब्लॉक मोड़, करमा मांडू

3. प्रखंड कार्यालय, मांडू

4. मतकमा चौक, भुरकुंडा पतरातु

5. ब्लॉक चौक, पतरातु

6. उपायुक्त कार्यालय, समाहरणालय परिसर, रामगढ़

7. उप विकास आयुक्त कार्यालय, रामगढ़

8. रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़

9. सुभाष चौक, रामगढ़

10. नया मोड़ चौक, चितरपुर

11. प्रखंड कार्यालय, दुलमी

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही पहल

JSLPS की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिन्हा ने बताया कि जिले में हर्बल गुलाल बनाने के लिए आवश्यक सभी कच्ची सामग्री आसानी से उपलब्ध है। इससे महिलाओं को रोजगार का अवसर मिल रहा है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल ग्रामीण महिलाओं की आय में वृद्धि होगी, बल्कि लोग रासायनिक रंगों के बजाय स्वस्थ और प्राकृतिक रंगों के साथ सुरक्षित होली का आनंद ले सकेंगे।

पलाश’ ब्रांड से बढ़ेगी पहचान

जेएसएलपीएस के अंतर्गत ‘पलाश ब्रांड’ के नाम से निर्मित ये हर्बल गुलाल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वदेशी वस्तुओं की पहचान को सशक्त करने का कार्य कर रहा है।

इस होली, रामगढ़ के लोग अपने जिले में निर्मित प्राकृतिक हर्बल गुलाल से त्योहार को और खास बनाएंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top