मथुरा ने पुल और शौचालय का किया शिलान्यास, इफ्तार पार्टी में हुए शामिल

Advertisements

मथुरा ने पुल और शौचालय का किया शिलान्यास, इफ्तार पार्टी में हुए शामिल

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : शनिवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी प्रखंड के कटनिया पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह पुल कर्माटांड़-मोहनाड पथ पर स्थित कर्माटांड़ जोरिया में बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

मध्य विद्यालय में शौचालय निर्माण का शुभारंभ

इसके बाद विधायक ने कदैयां स्थित मध्य विद्यालय केसका में छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ स्वच्छता भी जरूरी है, इसलिए विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकता है।

इफ्तार पार्टी में शिरकत

कार्यक्रम के अंत में कदैयां सोलह आना के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। उन्होंने सामाजिक सौहार्द और एकता को बढ़ावा देने की बात कही।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, फूलचंद किस्कू, कामेश्वर प्रसाद सिंह, बसंत महतो, आनंद महतो, जलील अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top