
रामचरितमानस ज्ञान यज्ञ में उमड़ी भक्तों की भीड़
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर के कुम्हार टोला में आयोजित रामचरितमानस ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अयोध्या से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक रजनीश शरण महाराज जी के प्रवचनों को सुनने के लिए भक्तगण बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं।
महाराज जी के श्रीराम लीला प्रसंगों का दिव्य वर्णन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और भक्ति रस में डूबते नजर आ रहे हैं। प्रवचन के दौरान वे भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन और मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप पर प्रकाश डाल रहे हैं, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठते हैं।
यज्ञ एवं प्रवचन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुखिया विजय गोराय समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य पूरी तरह से सक्रिय हैं। समिति के सदस्यों का प्रयास है कि इस धार्मिक आयोजन में कोई भी कमी न रहे और श्रद्धालु सहज रूप से कथा श्रवण कर सकें।
यह ज्ञान यज्ञ क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का संचार कर रहा है और श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बन रहा है।