राज्य के 24 लाख छात्रों को मिलेगा जुलाई से सितम्बर तक अंडा/फल का लाभ

Advertisements

राज्य के 24 लाख छात्रों को मिलेगा जुलाई से सितम्बर तक अंडा/फल का लाभ

पीएम पोषण योजना के तहत 41.87 करोड़ रुपये का आवंटन, सभी जिलों में राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू

डीजे न्यूज, रांची : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा पीएम पोषण योजना (वित्तीय वर्ष 2025-26) के तहत अतिरिक्त पोषणाहार (अंडा/फल) मद में कुल ₹41.87 करोड़ की राशि राज्य के सभी जिलों को आवंटित की गई है। यह राशि जुलाई से सितम्बर के बीच 24 कार्यदिवसों के लिए दी गई है।

निदेशक शशि रंजन (माननीय वरीय प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह राशि जिलों के राज्य योजना खातों में भेजी जा रही है, ताकि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में दो दिन अंडा या फल उपलब्ध कराया जा सके। राशि का वितरण जुलाई में 8 दिन, अगस्त में 8 दिन और सितम्बर में 8 दिन के लिए किया गया है।

राज्यभर में लाभान्वित होने वाले कुल छात्रों की संख्या 19,51,032 है, जिनमें बालवाटिका, प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के छात्र शामिल हैं। सबसे अधिक आवंटन पलामू (₹76 लाख), पश्चिमी सिंहभूम (₹57 लाख) और देवघर (₹49 लाख) को मिला है, जबकि गिरिडीह को ₹72.49 लाख और धनबाद को ₹43.47 लाख आवंटित किए गए हैं।

मुख्य निर्देश

जिला शिक्षा अधीक्षक चार दिनों के भीतर उक्त राशि को संबंधित विद्यालयों के बैंक खातों में PFMS Scheme JH-210 के माध्यम से हस्तांतरित करना सुनिश्चित करेंगे।

विद्यालय प्रधानाध्यापक-सह-सदस्य सचिव इस राशि से सप्ताह में दो दिन अंडा या फल वितरण की जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे।

सभी जिलों को 15 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य किया गया है।

यह कदम छात्रों के पोषण स्तर में सुधार लाने और कुपोषण की समस्या को कम करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पी.एम. पोषण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जिलों को समयबद्ध और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top