राजस्व उप निरीक्षक पर लापरवाही का आरोप

Advertisements

राजस्व उप निरीक्षक पर लापरवाही का आरोप

सीओ ने 24 घंटे में मांगा स्पष्टीकरण

डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : बलियापुर अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक विवेकानंद चौधरी पर नामांतरण वाद मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। इसको लेकर बलियापुर के अंचलाधिकारी (सीओ) प्रवीण कुमार सिंह ने उनसे 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने की मांग की है।

सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि हल्का संख्या 7 से संबंधित नामांतरण मामला 90 दिनों से राजस्व उप निरीक्षक विवेकानंद चौधरी की आईडी में लंबित है। इसे प्रशासनिक लापरवाही, अनुशासनहीनता और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए उनसे जवाब तलब किया गया है।

कार्यालय संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सीओ की सख्ती से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top