Advertisements


राजगंज में सुहागिनों ने रखीं हरतालिका तीज का व्रत
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): मंगलवार को राजगंज क्षेत्र में महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज व्रत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिलाओं ने व्रत रखकर आचार्य की उपस्थिति में भगवान शिव-पार्वती एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की तथा पौराणिक कथा भक्ति भाव से सुनीं।
सुबह से ही महिलाएं स्नान कर, मेहंदी रचा कर, पारंपरिक सोलह श्रृंगार में सजधज कर पूजा में शामिल हुईं। डोमनपुर गांव में समाजसेवी नीलकंठ रवानी के निवास पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जहाँ आचार्य निलेश उपाध्याय ने विधिपूर्वक पूजा करवाई और कथा वाचन किया।
इस अवसर पर सावित्री देवी, पूनम देवी, आलोमनी देवी, वीणा देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति ने आयोजन को भक्तिमय बना दिया।
