राजगंज में ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, चालक का पैर कटा, दो घायल

Advertisements

राजगंज में ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, चालक का पैर कटा, दो घायलराजगंज में ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, चालक का पैर कटा, दो घायल

डीजे न्‍यूज, राजगंज, धनबाद : गुरुवार को राजगंज थाना क्षेत्र के खानी ओवर ब्रिज पर दिल्ली-कोलकाता लेन में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। भारत पेट्रोलियम के टैंकर (NL01 N9507) के पीछे मुर्गा लोडिंग वाहन (JH02 0254) ने जोरदार टक्कर मार दी।

गंभीर रूप से घायल हुए चालक व उपचालक

 

इस टक्कर में मुर्गा गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह धंस गया और चालक मुन्ना खान तथा उपचालक असलम खान बुरी तरह फंस गए। दुर्घटना के समय वाहन वर्धमान से बगोदर अटका जा रहा था।

 

बचाव कार्य में देरी, चालक का कटा पैर

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों को वाहन से निकालने में एक घंटे का समय लग गया। मुन्ना खान का दाहिना पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे डॉक्टरों ने काटना पड़ा। बचाव कार्य के दौरान NHAI की कोई भी सहायता मौके पर नहीं पहुंची, जिससे राहत कार्य में और अधिक समय लग गया।

 

पुलिस ने संभाली स्थिति, घायलों को अस्पताल भेजा

 

सूचना मिलने पर राजगंज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को धनबाद एसएनएमसीएच भेजा। वहीं, राजगंज पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना भेज दिया है।

 

स्थानीय लोगों में आक्रोश

 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने NHAI की लापरवाही पर नाराजगी जताई और सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top