
प्रधानखंटा रेल ओवर ब्रिज के हैंगरों में दरार, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : संभावित दुर्घटना को देखते हुए जिला प्रशासन ने बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य सड़क स्थित प्रधानखंटा रेल ओवर ब्रिज पर शुक्रवार, 21 मार्च से भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके लिए बलियापुर बाजार चौक और गोविंदपुर के पास बैरिकेडिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जांच में सामने आई गंभीर खामियां
मंगलवार को धनबाद के एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) और अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जिला स्तरीय टीम द्वारा इस ब्रिज की जांच की गई थी। जांच में रेलवे इंजीनियरों की टीम भी शामिल थी, जिन्होंने ओवर ब्रिज के तीन हैंगरों में बड़ी दरारें और दो हैंगरों में बढ़ती हुई दरारें पाईं। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने भारी वाहनों के परिचालन को खतरनाक मानते हुए रोक लगाने का निर्णय लिया।
कम से कम एक महीने तक रहेगी रोक
बलियापुर अंचल अधिकारी ने बताया कि फिलहाल एक महीने तक इस पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक रहेगी और रेलवे द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही इस पर पुनः परिचालन शुरू किया जाएगा।
लोगों को होगी परेशानी
रेल ओवर ब्रिज बनने के बाद भारी वाहनों के लिए आवाजाही काफी सुगम हो गई थी। लेकिन अब इस मार्ग पर रोक लगने से व्यवसायियों और ट्रांसपोर्टर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से अस्थायी रूप से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।