


राजगंज में आलू लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक
डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): जालंधर से कोलकाता जा रही एक आलू से लदी ट्रक बुधवार की सुबह दलूडीह ओवरब्रिज के समीप पलट गया। ट्रक का अगला चक्का ब्लास्ट होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गया। हालांकि घटना में किसी को चोट नहीं आई है। दुर्घटना के बाद ट्रक में लदा सारा आलू सड़क पर बिखर गया।
बिहार के बक्सर जिला निवासी ट्रक चालक प्रेम सिंह ने बताया कि वह जालंधर से आलू लेकर कोलकाता जा रहे था। अचानक टायर फटने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि चालक को गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही राजगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करने में जुट गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटवाकर हाईवे पर गिरे आलू को साफ कराया, जिससे कुछ समय बाद आवागमन सामान्य हुआ।