राजधनवार व घोड़थंबा के होटल-ढाबों में छापामारी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद अनुमंडल पदाधिकारी  अनिमेष रंजन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

Advertisements

राजधनवार व घोड़थंबा के होटल-ढाबों में छापामारी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

अनुमंडल पदाधिकारी  अनिमेष रंजन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : खोरीमहुआ अनुमंडल अंतर्गत राजधनवार थाना क्षेत्र और घोड़थंबा ओपी के कई होटलों और ढाबों पर बुधवार को प्रशासनिक टीम ने अचानक छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, बियर और चुलाई शराब जब्त की। कार्रवाई अनुमण्डल पदाधिकारी श्री अनिमेश रंजन के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

छापामारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अग्रेतर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध प्रशासन की सख्त मंशा को दर्शाती है।

जब्त सामग्री

अवैध विदेशी शराब

बियर

चुलाई देशी शराब

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

अनिमेश रंजन, अनुमण्डल पदाधिकारी, खोरीमहुआ

रवि रंजन, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग

पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, गोरथम्बा ओपी

गृह रक्षक जवान एवं अन्य सुरक्षाकर्मी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। आमजनों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी स्थानीय प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top