



रैयतों और विस्थापितों ने शुरू किया आंदोलन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया तीन अंतर्गत महेशपुर कोलियरी में श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ सोमवार से रैयतों और विस्थापितों ने तंबू गाड़कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बीसीसीएल महाप्रबंधक और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि कंपनी उनकी जमीन पर बिना मुआवजा और नियोजन दिए उत्खनन का कार्य कर रही है। ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया कि कंपनी के गुंडों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनका कहना है कि यदि वे विरोध करते हैं तो गाड़ी सहित नीचे फेंक देने की धमकी दी जाती है। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। मालूम हो कि बीसीसीएल प्रबंधन ने महेशपुर कोलियरी में कोयला उत्खनन का कार्य श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी को सौंपा है। शुरू से ही विस्थापितों ने मुआवजा, नियोजन और पुनर्वास नीति के तहत बसाने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी छूट भैया नेताओं को दलाल बनाकर उनके सहारे जबरन जमीन पर ट्रांसपोर्टिंग और उत्खनन का काम कर रही है। ग्रामीणों और रैयतों ने बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि जब तक मुआवजा और नियोजन पर सहमति नहीं बनती, तब तक किसी भी हाल में जमीन पर काम नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि विरोध आंदोलन जारी रहेगा और यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और भी व्यापक होगा।



