राधा-कृष्ण मंदिर में निकला अजगर, मचा हड़कंप

Advertisements

राधा-कृष्ण मंदिर में निकला अजगर, मचा हड़कंप

वन विभाग की टीम ने सुरक्षित किया रेस्क्यू, श्रद्धालुओं ने ली राहत की सांस

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के गुमगी गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर के अंदर एक विशाल अजगर सांप दिखाई दिया।

मंदिर में इन दिनों कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियाँ चल रही थीं। इसी दौरान किसी श्रद्धालु की नजर मंदिर के एक कोने में दुबके अजगर पर पड़ी। देखते ही देखते इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई और मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, सांप को देख कोई भी उसे निकालने की हिम्मत नहीं कर सका।

मुखिया व स्थानीय नेता ने दी सूचना

स्थिति को देखते हुए गुमगी पंचायत के मुखिया पति महेश यादव और भाजपा नेता गोपाल साव ने तुरंत इस घटना की जानकारी वनपाल अभिमित कुमार को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की स्पेशलिस्ट टीम मौके पर पहुँची।

वनकर्मियों ने सावधानीपूर्वक मंदिर से अजगर को पकड़कर सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता के लिए कर्मियों को धन्यवाद दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top