पुलिया जाम होने से घरों में घुस रहा बारिश का पानी 

Advertisements

पुलिया जाम होने से घरों में घुस रहा बारिश का पानी

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:

गोविंदपुर जीटी रोड पर ठाकुरबाड़ी के समीप की पुलिया के जाम हो जाने से बाजार की दुकानें, घर, बैंक और एटीएम में बारिश का पानी घुस गया। जल जमाव से वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।  जीटी रोड पर विभिन्न जगहों पर गड्ढे में पानी जमा रहने के चलते मंगलवार को ऑटो और मोटरसाइकिल सवार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो ग ए। बारिश के चलते क ई जगहों पर नालियां भी जाम हो गई और ऊंची नालियों के कारण विभिन्न प्रतिष्ठानों और घरों का पानी जीटी रोड पर निकल नहीं पा रहा है। जीटी रोड का पानी भी नाली में प्रवेश नहीं कर पा रहा है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य अमरदीप सिंह ने बताया कि ठाकुरबाड़ी के समीप की पुलिया जाम है। इसे चौड़ा करने के लिए पिछले वर्ष ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण में गड़बड़ी से भी जगह-जगह जल जमा हो रहा है और दुकानदार एवं नागरिक परेशान हैं। इधर टुंडी रोड का पानी भी बहकर इसी दिशा में आ रहा है। इस कारण इधर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गोविंदपुर सरकारी अस्पताल के पास भी जल जमाव है। गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप और फकीरडीह पुल के पास जीटी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top