


पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार,
स्थानीय लोगों की मदद से फिर पकड़ाया
डीजे न्यूज, गिरिडीह: गिरिडीह में सोमवार को कोर्ट परिसर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब हत्या के आरोपी एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ और साहस से उसे कुछ ही देर में पकड़ लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई।
जानकारी के अनुसार, धनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ पंचायत के गरडीह गांव निवासी हत्या के आरोपी 25 वर्षीय बच्चू सिंह को पुलिस मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। बच्चू सिंह पर शनिवार को 55 वर्षीय रवींद्र सिंह की कुल्हाड़ी से हत्या करने का आरोप है। अदालत में पेश करने के लिए जैसे ही पुलिस उसे कोर्ट परिसर से तारिक की ओर लेकर निकली, कैदी हथकड़ी लगे होने के बावजूद पुलिस की निगरानी से निकलकर तेजी से टॉवर चौक की दिशा में भागने लगा।
कैदी के अचानक भागने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वह अम्बेडकर चौक के पास पंच मंदिर के समीप पहुंचा ही था कि वहां मौजूद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने हिम्मत जुटाकर उसे रोक लिया और पकड़ लिया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पुनः कोर्ट ले गई।
इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल उठने लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने ड्यूटी पर तैनात जवानों की लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई और सजगता ने पुलिस की प्रतिष्ठा को आंशिक रूप से बचा लिया।
घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि यदि समय रहते लोगों ने कार्रवाई न की होती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
