
पुलिस जवानों को राखी बांध समाज के विश्वास की डोरी से जोड़ा नाता
डीजे न्यूज, जामताड़ा : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद और ओजश्वीनी की ओर से गुरुवार को मुफ्फसिल थाना एवं पचंबा थाना परिसर में रक्षाबंधन का त्योहार श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिला सदस्यों ने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनके कर्तव्य, समर्पण और सुरक्षा भावना को नमन किया। कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष पूनम सिन्हा ने की।
इस मौके पर पूनम सिन्हा ने कहा कि यह राखी केवल एक धागा नहीं है, यह प्यार, सम्मान और विश्वास की डोरी है, जो समाज और पुलिस के बीच एक सशक्त रिश्ता बनाती है। अपने परिवारों से दूर रहकर, हर परिस्थिति में जो हमारी सुरक्षा करते हैं, आज उन्हें हमने रक्षाबंधन के माध्यम से सम्मानित किया।
पुलिस जवानों ने भी लौटाया वचन
राखी के बदले में पुलिसकर्मियों ने जनता की सुरक्षा और सेवा का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि यह gesture उन्हें भावनात्मक रूप से भी प्रेरित करता है कि समाज उनके त्याग को पहचानता और सराहता है।
सम्मान और स्नेह का अद्भुत संगम
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष रवि शंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, ओजश्वीनी से काजल कुमारी, नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनाली कुमारी, शिवानी कुमारी, विनीता कुमारी, अंकिता कुमारी, पलक सिन्हा, नीलम कुमारी, हिन्दू हेल्पलाइन के जिला अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता, कुंदन केशरी सहित दर्जनों महिला सदस्यों की उपस्थिति रही। थाना परिसर में राखी के साथ मिठाई बांटी गई और भावनात्मक माहौल में सभी ने एक-दूसरे के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं। यह आयोजन न केवल एक संवेदनशील सामाजिक पहल के रूप में सामने आया, बल्कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास के पुल को भी मजबूत किया।