पुलिस और संस्था के विरोध के बीच बगोदर में बाल विवाह

Advertisements

पुलिस और संस्था के विरोध के बीच बगोदर में बाल विवाह

नाबालिग लड़की और अभिभावकों को थाना लाकर पुलिस ने ली जानकारी, अब होगी कानूनी कार्रवाई

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन टीम सदस्यों एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में दबंगो तथा पंडितों ने बच्ची की मांग में सिंदूर डलवा दिए। इसे कोई भी रोक नहीं सका।

यह है मामला

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बगोदर में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया था। इस मौके पर जीतू कुमार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, अंजन कुमार पु.अ.नि बगोदर थाना, सुरेश कुमार शक्ति, सचिव, बनवासी विकास आश्रम, गिरिडीह, प्राचार्य,DIEt बगोदर तथा जिले भर आये विभिन्न विद्यालयों के प्राध्यापक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी का संबोधन चल रहा था। तभी मंच पर उपस्थित बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति को फोन पर सूचना मिली कि हरिहरधाम मंदिर के बाहर लॉज में एक नाबालिग की शादी हो रही है। बाल विवाह की सूचना मिलते ही बनवासी विकास आश्रम की टीम ने तत्काल संज्ञान लिया और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। वहां नाबालिग की शादी कराई जा रही थी, जिसे तुरंत रोका गया। परन्तु बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन टीम सदस्यों एवं पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में दबंगो तथा पंडितों ने बच्ची की मांग में सिंदूर डलवा दिए। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने काफी हंगामा किया। इसके बाद पुलिस नाबालिग लड़की और उसके अभिभावकों को थाना ले आई जहां उनसे पूछताछ की गई। बाद में, विधि अनुसार कार्रवाई करते हुए लड़की और उसके परिजनों को बाल कल्याण समिति गिरिडीह के समक्ष प्रस्तुति के लिए भेज दिया गया।

बता दें कि जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस 300 से अधिक जिलों में फैले 160 से अधिक गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन द्वारा संचालित एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जो भारत में बाल विवाह को खत्म करने के लिए काम कर रहा है। बनवासी विकास आश्रम जिले के सभी मंदिरों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है जिसके फलस्वरूप बाल विवाह मंदिर में न हो कर मंदिर के बाहर लॉज में हो रहा था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top