Advertisements


पत्रकार सुरेंद्र महतो की माता के निधन पर नेताओं ने जताया शोक, परिजनों को दी सांत्वना

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : पत्रकार सुरेंद्र महतो की माता के निधन की खबर सुनकर शुक्रवार को धनबाद के वरिष्ठ झामुमो नेता देबू महतो, जग्गू महतो और महावीर महतो सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उनके बलियापुर स्थित आवास पहुंचे। नेताओं ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की।
झामुमो नेताओं के साथ कांग्रेस के युवा नेता अशोक मोदक, विकास दास, बुधनलाल महतो समेत अन्य लोग भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करने का आश्वासन दिया।
