


पटना के ए एहमान को हराकर धनबाद के कंचन क्वार्टर फाइनल में
कोल इंडिया आईटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट
डीजे न्यूज, धनबाद : एनआईटी जमशेदपुर में चल रहे कोल इंडिया आईटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट में धनबाद के कंचन सिंह ने पटना के आर रहमान को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि एक अन्य मैच में धनबाद के जितेंद्र गुटगुटिया को आसनसोल के रोनाल्ड चैन ने हराया। हजारीबाग के सुदिप्ता राय ने अमित सिन्हा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।
धनबाद के कंचन सिंह ने पटना के ए रहमान को 3-6, 6-2, 10-7 से हराया। आसनसोल के रोना ने जितेंद्र गुटगुटिया को 7- 6, 6-1 से हराया , जबकि सुदिप्ता राय ने अमित सिन्हा को 7 -5, 6- 4 से हराया। रविवार को 50 प्लस में धनबाद के रोहित लाला एवं 60 प्लस ग्रुप में डा राजशेखर सिंह अपना पहला मैच खेलेंगे। आज मैच के दौरान झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
