
पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव में 1280 छात्र हुए आठवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल
डीजे न्यूज, बंदगांव, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड में सोमवार को आठवीं बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा में 1360 में से 1280 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों में भगवान बिरसा उच्च विद्यालय, सोगरा विद्यालय, संत तेरसा विद्यालय, कराईकेला उच्च विद्यालय, ओटार उच्च विद्यालय और कुलडा उच्च विद्यालय शामिल थे।
दो पालियों में हुई परीक्षा:
प्रथम पाली में हिंदी, अंग्रेजी और अतिरिक्त भाषा की परीक्षा ली गई।
द्वितीय पाली में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण, छात्रों को दिया हौसला
परीक्षा के दौरान बीईओ रंजना पांडेय और बीपीओ काली प्रसाद गुप्ता ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान बीईओ रंजना पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,
“निर्भीक होकर परीक्षा दें, किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर लिखें।”
उन्होंने यह भी बताया कि बंदगांव प्रखंड में आठवीं बोर्ड की परीक्षा पूरी शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई है।
शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में प्रशासन की अहम भूमिका:
परीक्षा के सफल आयोजन में बीआरपी पुष्पा सांडिल, सीआरपी लोकनाथ सारंगी, संजीव मंडल, करम सिंह, सत्यनारायण प्रधान और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक समेत सभी कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।