

प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने पर चर्चा, शारीरिक शिक्षकों का चयन
डीजे न्यूज, धनबाद:
उच्च विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों की हुई बैठक में जिला स्तरीय खेलों झारखंड के अंतर्गत निर्धारित प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने पर चर्चा की ग ई।
बैठक में नोडल शारीरिक शिक्षक का चयन किया गया तथा प्रत्येक खेलों के लिए शारीरिक शिक्षकों की विशेषज्ञ के अनुसार संबंधित खेलों से जोड़ने हेतु रणनीति बनाई ग ई। बता दें कि
झारखंड सरकार द्वारा विद्यालयों में पाठ्यक्रम गतिविधियों के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों के अंतर्गत खेलों के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बच्चों के प्रतिभा के अनुसार जीवन के दैनंदिन चुनौतियां का सामना करने के लिए उनके पास अवसर मिले और खेल के माध्यम से अपने विद्यालय एवं अपने जिले का नाम रोशन कर सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे सहित जिले के सभी विद्यालयों के कार्यरत शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया।
